Ads

मोबाइल पर सबसे तेज़ खबरें — अभी पढ़ें!

Open
BHASKAR TIMES Logo
मुकेश अंबानी फिर 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल, ढाई माह में Reliance के शेयरों में 30 फीसदी का रिटर्न
Business, National Breaking

मुकेश अंबानी फिर 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल, ढाई माह में Reliance के शेयरों में 30 फीसदी का रिटर्न

Administrator
Administrator
Author
June 29, 2025 48 views 0 likes

Mumbai :  रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के 106 अरब डॉलर पर पहुंचने की खबर है. पिछले   24 घंटों के भीतर संपत्ति में 1.02 अरब डॉलर का उछाल आया है.  मुकेश अंबानी अब  दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 16वें नंबर पर पहुंच गये हैं.

 

 ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अंबानी की संपत्ति इस साल 15.3 अरब डॉलर बढ़ी है और ताजा बढ़ोतरी के चलते अब वह फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गये हैं. 

 

दरअसल देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के शेयरों ने धमाल मचा रखा है. ढाई महीने में अंबानी के स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप गुरुवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.   


  
 गुरुवार को कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर 2 फीसदी उछले. आरआईएल के शेयर ने मार्केट ओपन होने पर ग्रीन जोन में 1469.10 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की. बाजार बंद होने तक यह 1.91 फीसदी उछाला और 1495.30 रुपये पर क्लोज हुआ.

 

इसके साथ ही RIL MCap भी उछलकर 20.24 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. जान  कि रिलायंस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1609 रुपये है. 

  
सात  अप्रैल 2025 को Reliance Stock Price 1165.70 रुपये का था, जो अब 1495.30 रुपये पर पहुंच गया है. निवेशकों को इस अवधि में करीब 30 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है. एक रिलायंस स्टॉक लगभग 280 रुपये का उछला है.  

 

Share This Article

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.