BHASKAR TIMES Logo
WhatsApp चैनल
Airtel ने कर दी Jio-Vi की बोलती बंद, सस्ते दाम में पेश किए Amazon Prime वाले प्लान्स
Business, Technology

Airtel ने कर दी Jio-Vi की बोलती बंद, सस्ते दाम में पेश किए Amazon Prime वाले प्लान्स

Administrator
Administrator
Author
June 29, 2025 78 views 0 likes

Airtel Recharge Plan: एयरटेल का ₹838 वाला प्रीपेड प्लान ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली की सुविधा देता है. इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है. इसके साथ मिलने वाली अमेजन प्राइम लाइट सब्स्क्रिप्शन भी केवल 56 दिनों के लिए ही उपलब्ध कराई जा रही है.

भारत की जानी-मानी और दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने बड़ी संख्या कि यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. कंपनी ने हर केटेगरी में तरह-तरह के रिचार्ज प्लान्स अपने ग्राहकों को दिए हैं जिनमें अनलीमिटेड कॉलिंग, डेटा और OTT बेनेफिट्स मिलते हैं. ऐसे ही कंपनी अपने दो प्रीपेड प्लानों के साथ ग्राहकों को अमेजन प्राइम लाइट की सुविधा दे रही है. ये प्लान्स अब पहले की तुलना में महंगे हो गए हैं, जिसका कारण जुलाई 2024 में टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा की गई टैरिफ वृद्धि है.

गौरतलब है कि अमेजन प्राइम लाइट की कीमत तीन महीने के लिए ₹599 और एक साल के लिए ₹799 है. एयरटेल के जिन प्रीपेड प्लानों की बात हम कर रहे हैं उनमें यूजर्स को लगभग तीन महीने के लिए प्राइम लाइट की सुविधा मिलती है. इस तरह ग्राहकों को ₹599 की बचत होती है, जो उन्हें अलग से खर्च करने पड़ते अगर वे इसे अलग से सब्सक्राइब करते. आइए विस्तार से जानते हैं इन प्लान्स के बारे में जिनमें हमें OTT का लाभ देखने को मिलते है.

Airtel का ₹838 वाला प्लान

Airtel का ₹838 वाला प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडीटी 56 दिनों की है. इसके साथ मिलने वाली अमेजन प्राइम लाइट का सब्स्क्रिप्शन भी केवल 56 दिनों के लिए ही वैध रहेगी.

Share This Article

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.