BHASKAR TIMES Logo
WhatsApp चैनल
Apple के नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 में iPhone यूजर्स के लिए खास क्या है?
Business, Technology

Apple के नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 में iPhone यूजर्स के लिए खास क्या है?

Administrator
Administrator
Author
June 29, 2025 73 views 0 likes

Apple ने iOS 26 लॉन्च किया है, जिसमें नया Liquid Glass डिजाइन, स्मार्ट Call Screening, Live Translation और कई एडवांस्ड AI फीचर्स (iOS 26 Features) शामिल हैं. जानिए कैसे ये अपडेट iPhone यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाएगा और उन्हें देगा स्मार्ट तकनीक का नया स्वाद. अपडेट में बैटरी सेविंग और बेहतर परफॉर्मेंस भी शामिल है.

Apple ने अपने नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 को हाल ही में पेश किया है, जो iPhone यूजर्स के लिए कई शानदार और उपयोगी फीचर्स (iOS 26 Features) लेकर आया है. इस अपडेट में न सिर्फ डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी पहले से ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाया गया है.

iOS 26 के प्रमुख फीचर्स

Liquid Glass डिजाइन: नया translucent इंटरफेस जो आपके फोन को देता है एक प्रीमियम और futuristic लुक. ऐप आइकन्स और विजेट्स अब ज्यादा कस्टमाइजेबल हैं.

Call Screening फीचर: अनजान कॉलर्स से बचने के लिए अब iPhone खुद कॉलर से नाम और कॉल का कारण पूछेगा, जिससे आप तय कर सकें कि कॉल उठानी है या नहीं.

Messages में Poll फीचर: अब ग्रुप चैट्स में सीधे iMessage के जरिए पोल बना सकते हैं और सभी मेंबर्स वोट कर सकते हैं.

Hold Assist: जब आप किसी कस्टमर केयर पर कॉल करते हैं, तो यह फीचर आपके लिए होल्ड पर इंतजार करेगा और एजेंट के आने पर आपको अलर्ट करेगा.

Live Translation: अब कॉल और मैसेज के दौरान रीयल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा, जिससे भाषा की दीवारें टूटेंगी.

Apple Games App: एक नया ऐप जो आपके सभी गेम्स को एक जगह लाता है और दोस्तों के साथ चैलेंज करने की सुविधा देता है.

Adaptive Power Mode: बैटरी की खपत को समझकर फोन खुद ही बैकग्राउंड एक्टिविटी और ब्राइटनेस को कंट्रोल करेगा.

किन iPhones को मिलेगा iOS 26?

iOS 26 अपडेट iPhone 13 सीरीज और उसके बाद के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा. पुराने डिवाइसेज को यह अपडेट नहीं मिलेगा.

Share This Article

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.