नवीनतम समाचार, अपडेट्स और महत्वपूर्ण खबरें जो आपको जाननी चाहिए
DILIP SINGH PARIHAR
DILIP SINGH PARIHAR
PRASHANT UNNIKRISHNAN
रूस ने बड़ा कदम उठाया है। रूस ने जो कदम उठाया है उससे अमेरिका को झटका लगना तय है। रूस ने यूक्रेन से जारी जंग के बीत ऐलान कर दिया है कि वह मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर खुद की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध से हट रहा है।
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा या उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर मंथन होगी। आज पांच अगस्त है और आज का दिन खास है, पीएम मोदी की एनडीए सहयोगियों के साथ बैठक जारी है। क्या फैसला लेंगे पीएम मोदी?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए राजनीतिक जगत के कई दिग्गज नेता रांची पहुंचने लगे हैं। सोमवार सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को विशेष चार्टर विमान से सोमवार शाम रांची लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है।
Shibu Soren : झारखंडी अस्मिता और आदिवासियों के हक के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले शिबू सोरेन को खोकर आदिवासी समाज एक तरह से गुरुविहीन हो गया है. इसकी वजह यह है कि आदिवासी समाज के लिए शिबू सोरेन सबसे बड़े गुरु थे. उन्होंने आदिवासियों को सिखाया कि अपने हक को छोड़ने की गलती नहीं करनी है, बल्कि उसे प्राप्त करना है. उन्होंने झारखंड अलग राज्य का सपना देखा ताकि इस क्षेत्र और यहां के लोगों का विकास हो सके और उन्होंने अपने सपने को जनांदोलन के जरिए साकार करवाया, जब 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज 4 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से देशभर में शोक का माहौल है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झारखंड मुख्ति मोर्चा के अकाउंट से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति एक बेहद ही भावुक संदेश पोस्ट किया गया है, जिसे पढ़ आपकी भी आंखें नम हो जायेगी.
क एक और किशोर की जान ले गई. अररिया-गलगलिया रेलखंड के बरदाहा हॉ
Source - prabhatkhabar.com