हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की देवताओं की तरह पूजा करने की परंपरा है. तुलसी को शास्त्र में वृंदा भी कहा जाता है. तुलसी को घर में पाजिविटी लाने वाला पौधा माना जाता है. इसको लेकर मान्यता यह भी है कि घर में तुलसी का पौधा होता है वहां पर धन की कमी नहीं होती है. क्योंकि तुलसी में मां लक्ष्मी की वास माना जाता है. ऐसे में जरूरी है कि तुलसी के पौधे को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखे जाने पर शुभ फल प्राप्त होता है.
घर में तुलसी के पौधे को रखने की सही दिशा
तुलसी का पौधा घर में रखने से परिवार के सदस्यों में प्रेम भाव का विस्तार होता है. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा रहता है वहां कभी आर्थिक परेशानी और कलह नहीं होती है. इतना ही नहीं तुलसी का पौधा धार्मिक महत्व के साथ ही घर के वातावरण को भी पवित्र रखता है. खास बात यह भी है कि तुलसी का पौधा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को साफ करने में मदद करता है. ज्योतिष में कहा गया है कि तुलसी के पौधे घर में एक से अधिक को भी रखा जा सकता है. परंतु इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी का पौधे विषम संख्या में ही हों जैसे 1,3,5,7या 9. तुलसी के पौधे को कभी जोड़े में नहीं रखा जाना चाहिए. तुलसी के पौधे की पूजा के साथ इसकी खाद पानी का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए.तथा इसे रोजाना चार -पांच घंटे की धूप मिलनी चाहिए.
तुलसी के पौधे को घर में रखना चाहते हैं तो इसे पूर्व दिशा में रखें. क्योंकि पूर्व दिशा को पॉजिटिव की दिशा कहा जाता है और इस दिशा में तुलसी का पौधा रखने पर घर में आध्यात्मिक विकास तेज होता है. इसके अलावा घर के सदस्यों में मनमुटाव कम होने के साथ ही प्रेम बढ़ता है. यदि किसी कारण से तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में नहीं रखा जा सकता है तो इसे उत्तर पूर्व दिशा में या उत्तर दिशा अन्यथा उत्तर पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है. हालांकि इसे भूलकर भी पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि निगेटिव की दिशा कहलाती है और ऐसा करने पर घर में आर्थिक उन्नति पर रोक लग जाती है.
तुलसी जी का मंत्र:
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि
हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते.
कब लगाएं तुलसी पौधा
वास्तु के मुताबिक तुलसी पौधा लगाने के लिए गुरुवार या शुक्रवार का दिन बेहतर होता है. हालांकि कार्तिक या चैत्र महीने में घर में तुलसी का पौधा लगाना सबसे अच्छा माना जाता है.