Ads

मोबाइल पर सबसे तेज़ खबरें — अभी पढ़ें!

Open
BHASKAR TIMES Logo
IND vs ENG 2nd Test: Jasprit Bumrah क्यों नहीं खेल रहे एजबेस्टन टेस्ट?
Sports

IND vs ENG 2nd Test: Jasprit Bumrah क्यों नहीं खेल रहे एजबेस्टन टेस्ट?

Administrator
Administrator
Author
July 2, 2025 119 views 0 likes

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया हैउनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू हुआ। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

 

इस मैच में टीम इंडिया तीन बदलावों के साथ मैदान पर उतरी हैं। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। लीड्स टेस्ट में खेले साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और बुमराह को एजबेस्टन में मौका नहीं मिला है। उनकी जगह भारत की प्लेइंग-11 में किसे चुना गया, आइए जानते हैं।

Jasprit Bumrah नहीं खेल रहे एजबेस्टन टेस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली हैं। 31 साल के बुमराह, जो आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं, उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है।

भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट के टॉस प्रक्रिया के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुमराह नहीं खेल रहे हैं। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया गया है। तीसरा टेस्ट जो लॉर्ड्स में खेला जाएगा, हमें लगता है उसमें हम बुमराह को प्लेइंग-11 में रखेंगे। हमने सोचा था कि कुलदीप को मौका दें, लेकिन बैटिंग के बारे में गहराई से सोचते हुए हमने ये फैसला नहीं लिया।

बता दें कि बुमराह के अलावा बाएं हाथ के बैटर साई सुदर्शन और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और नीतिश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-11 में मौका मिला है, जबकि बुमराह की जगह बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप खेल रहे हैं।

 

लीड्स टेस्ट में बुमराह रहे थे भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वहीं, अब बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम मिला है। उनके अलावा सुदर्शन की गैरमौजूदगी में करुण नायर बर्मिंघम टेस्ट में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।

Share This Article

Related Video

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.