Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर के विकास के लिए एक और बड़ी घोषणा कर बड़ा दांव खेल दिया है. नीतीश कुमार के इस दांव से तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. तेजस्वी जिन मुद्दों पर चुनाव जीतते रहे हैं, नीतीश कुमार उन मुद्दों को खत्म कर दिया है.
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह के एक्शन मोड में आ गए हैं. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा दांव खेल दिया है. सीएम ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर दी है. मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि राघोपुर के विकास के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की है जो इस इलाके का अध्ययन कर विकास की संभावनाओं की सभी पहलूओं पर कार्य योजना तैयार करेगी. नीतीश कुमार के इस दांव से तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है.
इस बार स्थानीय मुद्दों का अकाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में विकास की ऐसी गंगा बहा दी है कि वर्षों पुराने बड़े मुद्दे धीरे-धीरे गौण होते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर के वर्षों पुराने दंश को खत्म करने का काम किया. जिन समस्याओं को मुद्दा बनाकर तेजस्वी यादव अबतक राघोपुर से चुनाव जीत रहे थे, अब वो मुद्दे खत्म हो चुके हैं. इस बार तेजस्वी की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है.
सरकार की सौगात से जनता खुश
राघोपुर की जनता वर्षों तक जान जोखिम में डालकर गंगा पार करती थी. तेजस्वी यादव के इस विधानसभा क्षेत्र में नाव लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती थी. नदी में पानी बढ़ने के बाद राघोपुर दियारा के लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती थी, लेकिन चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र की जनता को 6 लेन पुल की सौगात दे दी, जो राघोपुर और बिदुपुर के बीच बना है. इस पुल के उद्घाटन से राघोपुर की जनता काफी खुश है.
पुल के लोकार्पण में बदलेगी राघोपुर की सूरत
नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा है, “आप जानते हैं कि 23 जून 2025 को कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया गया है. इस पुल के लोकार्पण होने से सुगम आवागमन के साथ-साथ राघोपुर दियारा इलाके में सामाजिक, आर्थिक और पर्यटकीय गतिविधियां सुदृढ़ होंगी. निवेश के नए रास्ते बनेंगे जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इससे राघोपुर दियारा तथा उसके पूर्वी एवं पश्चिमी इलाके में विकास की असीम संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं. इस परिप्रेक्ष्य में इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए सड़कों के और अधिक निर्माण के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाओं का भी निर्माण करना होगा.”