Ads

मोबाइल पर सबसे तेज़ खबरें — अभी पढ़ें!

Open
BHASKAR TIMES Logo
Bihar News: रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी, बिहार में 10वीं के छात्र की ट्रायल ट्रेन से कटकर मौत

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी, बिहार में 10वीं के छात्र की ट्रायल ट्रेन से कटकर मौत

Source - prabhatkhabar.com
Administrator
Administrator
Author
July 28, 2025 32 views 0 likes

बिहार के अररिया जिले में रेल ट्रैक पर रील बनाना एक छात्र की जान पर भारी पड़ गया. ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी और गम का माहौल है.

सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक एक और किशोर की जान ले गई. अररिया-गलगलिया रेलखंड के बरदाहा हॉल्ट के पास रविवार देर शाम एक 17 वर्षीय छात्र शिवम सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिवम अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बनाने गया था. उसी दौरान ट्रायल ट्रेन आ गई, और शिवम ट्रेन के सामने दौड़ता हुआ वीडियो रिकॉर्ड करवाने की कोशिश में ब्रिज पार नहीं कर सका. ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

रील बनाते वक्त कैद हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवम अपने 3-4 दोस्तों के साथ ब्रीज संख्या 102 के पास टहलने गया था. एक दोस्त मोबाइल कैमरे से उसका वीडियो बना रहा था, जबकि शिवम ट्रैक पर दौड़ने लगा. बाकी दोस्त किनारे या नदी में कूदकर किसी तरह बच गए, लेकिन शिवम रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पाया और ट्रायल ट्रेन ने उसे कुचल दिया. यही पल मोबाइल कैमरे में कैद हो गया जो अब गांव में भय और अफसोस का सबब बन गया है.

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

घटना की सूचना पर बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. हालांकि, शोकसंतप्त परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया. शिवम सिंह चरघरिया गांव के निवासी लाल बहादुर सिंह का छोटा बेटा था और दसवीं कक्षा का छात्र था.

News Source  - prabhatkhabar.com

Share This Article

Related Video

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.