बिहार के चक्का जाम में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंच चुके हैं. इस साल छठवीं बार बिहार आए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब राहुल गांधी किसी प्रदर्शन में शामिल होने बिहार पहुंचे हैं. इससे पहले वे कार्यक्रमों में, चुनावी सभाओं में आए हैं लेकिन किसी आंदोलन में उनका यह पहला बिहार दौरा है.
पटना:
एक तरफ देशभर में केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है, वहीं बिहार में इंडिया गठबंधन ने भी चक्का जाम किया है. ट्रेड यूनियंस 25 करोड़ श्रमिकों को लेकर भारत बंद की कमान संभाले हुए हैं. बिहार में महागठबंधन के चक्का जाम का बड़ा असर दिख रहा है. बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. यहां सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लगी है. जिनके ट्रेन एवं प्लेन का टिकट है वे लोग अपने कंधे पर सामान लिए कई किलोमीटर पैदल ही जाने को मजबूर हैं.
पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मार्च को पुलिस ने रोका
पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित बिहार बंद की मार्च को पुलिस ने रोक दिया है.
बिहार बंद प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ कई अन्य नेता हुए शामिल
राजद नेता तेजस्वी यादव, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भाकपा महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का मार्च
पटना में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का मार्च शुरू हो गया है.
राहुल गांधी पहुंचे पटना
बिहार बंद पर तेजस्वी यादव ने कही ये बात
'बिहार बंद' पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल का अंग बन गया है... क्या गुजरात के दो लोग तय करेंगे कि कौन बिहारी मतदाता वोट दे सकता है और कौन नहीं?" उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है. मतदाता सूची से ग़रीब लोगों के नाम हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। पहले उनके नाम हटाए जा रहे हैं, फिर उनकी पेंशन और राशन भी छीन लिया जाएगा..."
वाहनों को रोकने के लिए सड़ पर एक कतार में लेटे कार्यकर्ता
'बिहार बंद' में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता वाहनों को सड़क पार करने से रोकने के लिए सड़क पर एक कतार में लेट गए. महागठबंधन ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ 'बिहार बंद' का आह्वान किया है.
मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक की मांग को लेकर बिहार बंद
बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंडिया गठबंधन के बिहार बंद के कारण पटना में सड़क जाम और पटना से सटे दानापुर में में सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा वोटर लिस्ट मामले में जो पहले से था, वही रहना चाहिए, इसमें सरकार थोड़ी भी छेड़छाड़ न करे.
राजेश राम ने कही ये बात
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "दो मुद्दों पर चक्का जाम किया जा रहा है. इसका समर्थन वे लोग कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा. जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया है. आज वोट बंदी लगने की कगार पर है, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और राहुल गांधी इसके लिए आ रहे हैं..." मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बयान पर उन्होंने कहा, "...दिल्ली में रहकर फैसला लेने और जमीन पर रहकर फैसला लेने में फर्क होता है। अगर आपको ऐसा करना ही था तो लोकसभा चुनाव से पहले करते..."
पप्पु यादव भी सचिवालय हॉल्ट रेलवे ट्रैक पहुंचे
पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव 'बिहार बंद' के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे.
बंद के चलते बिहार में कई जरूरी सेवाएं बाधित
बंद के चलते बिहार में कई जरूरी सेवाएं बाधित हो रही है. जहानाबाद और दरभंगा में ट्रेन रोक ली गई. वहीं कई सड़कों को पूरी तरह जाम कर दिया गया.
बिहार में सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतरे बंद समर्थक, जगह-जगह चक्का जाम
- दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोका
- बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली लाइफ लाइन कही जाने वाली महात्मा गाँधी सेतु पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.
- भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति ट्रेन को रोका गया.
- जहानाबाद - बंद समर्थकों ने काको मोड़ को जाम कर दिया, राजद, माले और कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह बंद करवा रहे हैं.
मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ भारत बंद
बिहार में विपक्षी दलों ने मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ भारत बंद बुलाया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ गठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं टायर जला रहे हैं और सड़के जाम कर रखी है.