धनबादः जिला के वासेपुर में एक बार फिर से गोली चली है. इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं गोली चलाने का आरोप गैंगस्टर फहीम खान के परिवार वालों पर लग रहा है. पुलिस की टी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
वासेपुर में एक फिर फायरिंग से दहशत फैलने की कोशिश की गई है. वासेपुर में शनिवार देर रात हावड़ा-धनबाद रेलवे पटरी के पास केजीएन कॉम्प्लेक्स के सामने अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग के दौरान कई राउंड गोलियां हवा में चलाई गईं. पुलिस को घटनास्थल पर जांच के दौरान कई जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
धनबाद के वासेपुर में फायरिंग, जानकारी देते स्थानीय और डीएसपी (ETV Bharat)
स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यह पूरी घटना गेसिंग (सट्टा) के अवैध खेल और आपसी रंजिश को लेकर हुई है. वहीं घटना के पीछे वासेपुर के चर्चित गैंगस्टर फहीम खान के दामाद के बेटे सानू खान का नाम आ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सानू खान ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने अब तक किसी व्यक्ति का नाम स्पष्ट रूप से उजागर नहीं किया है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, भूली थाना, बैंक मोड थाना के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस वालों के साथ जमा लोग (ETV Bharat)
वहीं फायरिंग की घटना को लेकर डीएसपी नौशाद आलम ने कहा कि हम घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वासेपुर लंबे समय से गैंगवार और आपराधिक घटनाओं का केंद्र रहा है. इसको लेकर देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
फायरिंग की घटना के बाद जमा लोग (ETV Bharat)