BHASKAR TIMES Logo
WhatsApp चैनल
वोटर लिस्ट वेरिफकेशन पर कंफ्यूजन दूर करे चुनाव आयोग...

वोटर लिस्ट वेरिफकेशन पर कंफ्यूजन दूर करे चुनाव आयोग...

Administrator
Administrator
Author
June 30, 2025 60 views 0 likes

Congress against voter list verification: बिहार चुनाव को लेकर पटना के सदाकत आश्रम में इंडिया गठबंधन के मैनिफस्टो कमेटी की पहली बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत तमाम बड़े कांग्रेसी नेता पटना पहुंचे।

पटना: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिहार चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ऊर्फ महागठबंधन की पहली मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे। अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में किए जा रहे संशोधन पर सवाल उठाया।

मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन बड़ा मुद्दा है। पता नहीं इनकी मंशा क्या है। हम बार-बार कहते हैं ये लोकतंत्र का खत्म करना चाहते हैं। हम समझते हैं कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का फैसला भी कंफ्यूजन पैदा कर रहा है। स्पष्टता से चुनाव आयोग कुछ बता नहीं रहा है। आज हम लोग बात करेंगे इसपर। ये बिना विपक्ष को विश्वास में लिए हुए नया पहल कर रहे हैं। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी होती है कि वह पक्ष और विपक्ष से बातचीत करे, उसके बाद फैसला करे। इस प्रकार के एकतरफा फैसले करना उचित नहीं है। जनता में विश्वास समाप्त हो रहा है। बिहार के जो लोग दिल्ली में काम करते हैं वह बताते हैं कि हम अपने मां-बाप का डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट कैसे लाएंगे। इस तरह के कंफ्यूजन बनते जा रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि इलेक्शन कमीशन इस तरह के कंफ्यूजन को दूर करना चाहिए।
 

चुनाव आयोग की सहमति से वोटर लिस्ट में धांधली का प्रयास है वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन: अल्लावरु


कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी मैनिफिस्टो कमेटी की बैठक में लिस्सा लेने पटना पहुंचे। अल्लावरु ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार बिहारियों के लिए बनाएं। एक बेहतर बिहार बनाएं। जहां कमाई, पढ़ाई, दवाई और सामाजिक न्याय पर हमारा फोकस रहेगा। इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द इंडिया अलायंस का रोडमैप भी बनेगा। बिहार के लोगों की भलाई भी होगी। बिहार में नौकरी, रोजगार, कमाई, दवाई, पढ़ाई इंडिया गठबंधन के बड़े मुद्दे होंगे।
उन्होंने कहा कि हम इलेक्शन कमीशन की ओर से वोटरों के किए जा रहे वेरिफिकेशन का सख्त विरोध करते हैं। इसका मतलब यह है कि वो लोग अब तक वोटर लिस्ट में जो धांधली करते आ रहे थे उसे अब चुनाव आयोग की सहमित से करेंगे। इसमें हमारा क्लियर स्टैंड है, हम इसके लिए संघर्ष करेंगे, विरोध करेंगे। ये गरीब, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों का नाम चुनचुनकर वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश है।दोनों नेताओं ने बताया कि शाम चार बजे इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बताया जाएगा कि बिहार चुनाव को लेकर बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक में किन बातों पर चर्चा हुई। बता दें कि इंडिया गठबंधन के मैनिफिस्टो कमेटी की बैठक पटना की सदाकत आश्रम में बुलाई गई है।

Share This Article

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.