BHASKAR TIMES Logo
WhatsApp चैनल

भारत के दस युवा बिजनेसमैन जिन्होंने रचा इतिहास: युवाओं की ताकत ने बदली बिजनेस की दुनिया

Administrator
Administrator
Author
July 4, 2025 59 views 0 likes

नई दिल्ली, 4 जुलाई 2025 – भारत के युवा उद्यमियों ने हाल के वर्षों में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। तकनीक, वित्त, ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में इन नवप्रवर्तकों ने न सिर्फ नई सोच को जन्म दिया, बल्कि ऐसे बिजनेस मॉडल खड़े किए जो लाखों लोगों की ज़िंदगियों को प्रभावित कर रहे हैं। आइए नज़र डालते हैं भारत के 10 ऐसे युवा बिजनेसमैन पर जिन्होंने इतिहास रच दिया:


1. निखिल कामथ (Zerodha)

निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन के साथ मिलकर Zerodha की स्थापना की, जो आज भारत की सबसे बड़ी रिटेल ब्रोकरेज कंपनी बन चुकी है। उन्होंने ट्रेडिंग को आम लोगों के लिए सुलभ और किफायती बना दिया।


 

2. भीविन तुर्किया (Groww)

पूर्व फ्लिपकार्ट कर्मचारी भीविन ने निवेश को सरल बनाने के लिए Groww की शुरुआत की। यह प्लेटफॉर्म अब भारत के युवाओं में निवेश की आदतें बदल रहा है।


 

3. विनीत देवराजन (Peppermint Robotics)

स्वच्छता और ऑटोमेशन को मिलाकर विनीत ने भारत में फर्श-सफाई रोबोट बनाए, जो अब अस्पतालों और कारखानों में उपयोग हो रहे हैं।


 

4. रितेश अग्रवाल (OYO Rooms)

सिर्फ 19 साल की उम्र में शुरू की गई OYO आज ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी ब्रांड बन चुकी है। रितेश का सफर हर युवा उद्यमी के लिए प्रेरणा है।


 

5. ग़ज़ल अलघ (Mamaearth)

स्वस्थ और प्राकृतिक स्किन केयर उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए ग़ज़ल ने Mamaearth की शुरुआत की, जो अब एक यूनिकॉर्न ब्रांड बन चुका है।


 

6. नंदन रेड्डी और राहुल जेयसिंघ (Swiggy)

इन दोनों युवाओं ने भारत के फूड डिलिवरी सेक्टर में क्रांति ला दी। Swiggy अब लाखों ग्राहकों और हज़ारों रेस्तरांओं को जोड़ने वाला एक भरोसेमंद ब्रांड है।


 

7. अंकित नागोरी (Cure.Fit)

स्वास्थ्य और फिटनेस को डिजिटल माध्यम से जोड़ने वाले अंकित ने Cure.Fit की स्थापना की, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं कहीं से भी ली जा सकती हैं।


 

8. विदित आत्रे (Meesho)

विदित ने Meesho के जरिए सोशल कॉमर्स का नया रास्ता दिखाया, जिससे छोटे व्यापारी और गृहणियां भी ऑनलाइन व्यापार कर पा रही हैं।


 

9. भाविन तुर्किया (Gupshup)

Gupshup के ज़रिए चैटबॉट्स और AI तकनीक को बिजनेस के लिए उपयोगी बनाकर भाविन ने संवाद की दुनिया बदल दी।


 

10. हर्षिल मथुर (Razorpay)

फिनटेक सेक्टर में क्रांति लाते हुए हर्षिल ने Razorpay की शुरुआत की, जो अब लाखों बिजनेस के लिए पेमेंट सॉल्यूशन बन चुका है।


 ये युवा उद्यमी न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारतीय प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इनकी सफलता यह साबित करती है कि अगर सोच बड़ी हो और इरादे मजबूत, तो कोई भी युवा इतिहास रच सकता है।



 

Share This Article

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.