BHASKAR TIMES Logo
WhatsApp चैनल
पेट दर्द, उल्टी फिर बुखार, कटहल खाने से 20 बीमार… हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

पेट दर्द, उल्टी फिर बुखार, कटहल खाने से 20 बीमार… हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

Administrator
Administrator
Author
June 30, 2025 48 views 0 likes

बिहार के हाजीपुर में महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव में कटहल खाने से लगभग 20 लोग बीमार पड़ गए. 

पेट दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत के बाद सभी को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बाद में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया.

बिहार के हाजीपुर जिले के महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कटहल खाने से करीब 20 लोग बीमार पड़ गए हैं. उसके बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल और महनार अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर ईलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया है.

 

बीमार बच्चों के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को बच्चों ने पका हुआ कटहल बांटा गया था. कटहल खाने के बाद में महिला और बच्चों को पेट में दर्द शुरू हो गया और उल्टियां शुरू हो गईं. इसके बाद उन्हें बुखार आ गया. इसके बाद धीरे-धीरे करीब 20 लोग बीमार पड़ गए. परिजनों के मुताबिक बीमार बच्चों और महिलाओं को निजी अस्पताल और महनार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

 

'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, 44 की उम्र में 'अनीता भाभी' को देती हैं टक्कर!

 

'ससुर ने मेरी बीवी को 10 लाख में बेचा...', बॉयफ्रेंड संग भागी पत्नी, पति ने खा लिया जहर

 

Hanuman Kavach Path: हनुमान कवच का पाठ करने से क्या होता है? जानें इसके फायदे

सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर एके यादव ने बताया की कुल 14 मरीज भर्ती हैं उन सभी का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कटहल खाने से सभी बीमार पड़े हैं. उन्होंने बताया कि फूड पॉइजनिंग का केस लग रहा है. बीमार बच्चों की मां बेबी देवी ने बताया कि शुक्रवार को पड़ोसी आशा देवी ने पका हुआ कटहल का कोवा खाने के लिए लोगों को दिया था. कटहल को महिला, बच्चे, वृद्ध सभी ने खाया था.

पेट में दर्द के बाद भर्ती

शनिवार से सभी लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया. उल्टी-बुखार होने के बाद सभी को स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया. उसके बाद में सभी को इलाज के लिए महनार अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज जारी है. वही बीमार बच्चों की मां सरिता देवी ने बताई की कटहल का कोआ खाने से हमारी तीन लड़की, एक लड़का और सास बीमार पड़ गईं. सभी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पड़ोसी ने बांटा था कटहल

सरिता देवी ने बताया कि पड़ोसी आशा देवी ने कटहल खाने के लिए दिया था. जिसे लोगों ने खाया और बीमार पड़ गए. सदर अस्पताल में 14 लोगों का इलाज चल रहा है. हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती आशा देवी, सीमा कुमारी, संगम कुमारी, सुशीला देवी,, कुमारी शबनम, राखी कुमारी, राज लक्ष्मी, रूपा देवी, सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, शैल देवी, वैष्णवी, बेबी देवी, सरस्वती कुमारी का इलाज चल रहा है.

 

Share This Article

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.