BHASKAR TIMES Logo
WhatsApp चैनल
डीसीएलआर की रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया पहले स्थान पर, नवगछिया सबसे नीचे

डीसीएलआर की रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया पहले स्थान पर, नवगछिया सबसे नीचे

Administrator
Administrator
Author
June 30, 2025 47 views 0 likes

मई महीने की भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया पहले स्थान पर आ गया है। इसी तरह शेखपुरा दूसरे और मुंगेर का तारापुर तीसरे स्थान पर है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी मई महीने की भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया पहले, शेखपुरा दूसरे और मुंगेर का तारापुर तीसरे स्थान पर रहा।

इन अनुमंडलों को अप्रैल में भी यही स्थान मिला था। निर्मली पांचवें से चौथे तो अरवल 58 वें से पांचवें नंबर पर आ गया है। दरभंगा का बिरौल 12 वें से छठे पर आ गया। नालंदा का हिलसा सातवें स्थान पर बरकरार है।

पटना का पालीगंज नौवें से आठवें और सीतामढ़ी का बेलसंड छठे से नौवें स्थान पर पहुंच गया है। बेगूसराय का 10 वां स्थान बरकरार है। पकड़ीदयाल 23 वें स्थान से छलांग लगाकर 11 वें स्थान पर, तेघड़ा 17 वें से 12 वें, नालंदा का बिहारशरीफ 26 वें से 13 वें, जहानाबाद का जहानाबाद 16 वें से 14 वें और औरंगाबाद डीसीएलआर कार्यालय लंबी छलांग लगाते हुए 88 वें से 15 वें स्थान पर आ गया है।

रैंकिंग का आधार

परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्युटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा दो पर 15, म्युटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित है।

टाप- 10 भूमि सुधार उप समाहर्ता

चकिया-81.97 अंक, शेखपुरा- 79.77 अंक, तारापुर-78.72, निर्मली -77.82,अरवल–76.52, बिरौल-76.16, ⁠हिलसा -74.79, पालीगंज - 74.71, बेलसंड- 74.27 एवं ⁠बेगूसरा- 72.87 अंक

अंतिम 10 भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय

आरा सदर- 55.27 अंक, फारबिसगंज (अररिया)- 55.22, मुजफ्फरपुर पूर्वी- 53.60, बेतिया- 53.43, दानापुर - 53.11,सिमरी बख्तियारपुर- 51.39, फुलपरास - 51.22, जयनगर- 50.82, भागलपुर सदर - 49.95 एवं ⁠नवगछिया (भागलपुर)- 37.16 अंक।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी मई महीने की भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया पहले, शेखपुरा दूसरे और मुंगेर का तारापुर तीसरे स्थान पर रहा।

इन अनुमंडलों को अप्रैल में भी यही स्थान मिला था। निर्मली पांचवें से चौथे तो अरवल 58 वें से पांचवें नंबर पर आ गया है। दरभंगा का बिरौल 12 वें से छठे पर आ गया। नालंदा का हिलसा सातवें स्थान पर बरकरार है।

पटना का पालीगंज नौवें से आठवें और सीतामढ़ी का बेलसंड छठे से नौवें स्थान पर पहुंच गया है। बेगूसराय का 10 वां स्थान बरकरार है। पकड़ीदयाल 23 वें स्थान से छलांग लगाकर 11 वें स्थान पर, तेघड़ा 17 वें से 12 वें, नालंदा का बिहारशरीफ 26 वें से 13 वें, जहानाबाद का जहानाबाद 16 वें से 14 वें और औरंगाबाद डीसीएलआर कार्यालय लंबी छलांग लगाते हुए 88 वें से 15 वें स्थान पर आ गया है।

रैंकिंग का आधार

परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्युटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा दो पर 15, म्युटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित है।

टाप- 10 भूमि सुधार उप समाहर्ता

चकिया-81.97 अंक, शेखपुरा- 79.77 अंक, तारापुर-78.72, निर्मली -77.82,अरवल–76.52, बिरौल-76.16, ⁠हिलसा -74.79, पालीगंज - 74.71, बेलसंड- 74.27 एवं ⁠बेगूसरा- 72.87 अंक

अंतिम 10 भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय

आरा सदर- 55.27 अंक, फारबिसगंज (अररिया)- 55.22, मुजफ्फरपुर पूर्वी- 53.60, बेतिया- 53.43, दानापुर - 53.11,सिमरी बख्तियारपुर- 51.39, फुलपरास - 51.22, जयनगर- 50.82, भागलपुर सदर - 49.95 एवं ⁠नवगछिया (भागलपुर)- 37.16 अंक।

Share This Article

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.