लोकसभा सांसद पप्पू यादव, आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। इनके साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी राय भी रांची आई हैं। ये सभी नेता दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।