Ads

मोबाइल पर सबसे तेज़ खबरें — अभी पढ़ें!

Open
BHASKAR TIMES Logo
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया गिरफ्तार,
Crime

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया गिरफ्तार,

Administrator
Administrator
Author
June 29, 2025 76 views 0 likes

हिसार : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को राजस्थान के जोधपुर से रेप के केस में गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की है. देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में रेप का केस दर्ज किया गया था.

देवेंद्र बूड़िया गिरफ्तार : देवेंद्र बूड़िया इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए थे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. बूड़िया इस मामले में लगातार फरार चल रहे थे और हिसार पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. यहां तक कि राजस्थान में भी कई जगहों पर दबिश दी गई लेकिन देवेंद्र बूड़िया नहीं मिले. पुलिस ने पहले ही उनके पीए को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की थी लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला था. आज पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

देवेंद्र बूड़िया के वकील ने क्या कहा ? : हालांकि देवेंद्र बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने कहा है कि देवेंद्र बूड़िया को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने सरेंडर किया है और अब उनको सोमवार के दिन कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.

पीड़िता ने क्या आरोप लगाए थे ? : हिसार के आदमपुर की पीड़िता ने अपना वीडियो जारी करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर कई बड़े आरोप लगाए थे. युवती के मुताबिक चंडीगढ़ और जयपुर में ड्रग्स और शराब के नशे में उसके साथ देवेंद्र बूड़िया ने रेप किया. इस दौरान देवेंद्र बूड़िया ने उसे बुरी तरह से नोंचा और काटा. उसे सलमान खान से मिलाने और बिग बॉस में भेजने जैसे लालच भी दिए गए. युवती ने कहा कि देवेंद्र बूड़िया को फांसी होनी चाहिए.

देवेंद्र बुढ़िया ने क्या कहा था ? : वहीं देवेंद्र बूड़िया ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ हरियाणा के आदमपुर में रेप का मामला दर्ज करवाने के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ है, क्योंकि उनको समाज ने संरक्षक पद से हटा कर ये पद समाप्त कर दिया था. उनसे बिश्नोई रत्न भी छीन लिया था. उनके लोग लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन बूड़िया ने इनकार कर दिया था. तब कुलदीप बिश्नोई के ही आदमी ने मुझे धमकी दी थी कि आपके खिलाफ महिला एफआईआर दर्ज करवा सकती है, आपको जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी पहले ही समाज को दे चुके हैं और बिश्नोई समाज उनके साथ है.

 

कुलदीप बिश्नोई से भी हो चुका विवाद : आपको बता दें कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा को लेकर पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ पिछले दिनों देवेंद्र बूड़िया का काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला था. यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को पद से हटा भी दिया था.

Share This Article

Related Video

About the Author

Administrator

Administrator

Subscribe to Our Newsletter

Get the latest updates, articles, and insights delivered straight to your inbox.

We respect your privacy. Unsubscribe at any time.